Difference between revisions of "भक्तों के भगवान (कहानी)"

From Karnataka Open Educational Resources
Jump to navigation Jump to search
Line 146: Line 146:
  
 
{| class="wikitable"
 
{| class="wikitable"
! scope="col" style="width: 60px;" | क. प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
+
! scope="col" style="width: 90px;" |  
! scope="col" style="width: 60px;" |  
+
! scope="col" style="width: 90px;" |क. प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
! scope="col" style="width: 60px;" |  
+
! scope="col" style="width: 90px;" |  
 
|-
 
|-
 
| 1. सुनना|| 1. सुनाना || सुनवाना
 
| 1. सुनना|| 1. सुनाना || सुनवाना

Revision as of 15:38, 20 December 2016

परिकल्पना नक्षा

पृष्ठभूमि/संधर्भ

मुख्य उद्देष्य

कवि परिचय

अतिरिक्त संसाधन

सारांश

इस पाठ को पढने के लिये यहाँ क्लिक कीजिये।

परिकल्पना

शिक्षक के नोट

गतिविधि

  1. विधान्/प्रक्रिया
  2. समय
  3. सामग्री / संसाधन
  4. कार्यविधि
  5. चर्चा सवाल

भाषा विविधता

शब्दकॊश

व्याकरण / सजावट / पिंगल

मूल्यांकन

I. मौखिक प्रश्न :
1. मंदिर किसने बनवाया था ?
उत्तर : मंदिर साहूकार ने बनवाया था ।
2. नौकर ने करोड़पति से क्या कहा ?
उत्तर : नौकर ने करोड़पति से कहा – “मालिक ! बाज़ार में एकदम कीमतें गिर गयीं । बहुत बड़ा घाटा हुआ है।”
3. करोड़पति ने अंत में भगवान को किसमें देखा ?
उत्तर : करोड़पति ने अंत में भगवान को भिखारी में देखा ।
4. करोड़पति को किसने बचाया ?
उत्तर : करोड़पति को भिखारी ने बचाया ।
5. करोड़पति रोज़ क्या करता था ?
उत्तर : करोड़पति रोज़ भगवान शिवजी की पूजा करता था ।
6. करोड़पति ने भिखारी को कितने रुपये दिये ?
उत्तर : करोड़पति ने भिखारी को एक सौ रुपये दिये ।

II. लिखित प्रश्न :
अ. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
1. साहूकार कहाँ रहता था ?
उत्तर : साहूकार किसी एक शहर में रहता था ।
2. लोग साहूकार को किस नाम से पुकारते थे ?
उत्तर : लोग साहूकार को भक्त करोड़पति के नाम से पुकारते थे ।
3. भिखारी के सामने पैसे किसने रखा ?
उत्तर : भिखारी के सामने पैसे एक व्यक्ति ने रखा ।
4. भिखारी को रास्ते में कौन मिला ?
उत्तर : भिखारी को रास्ते में एक छोटा लड़का मिला ।
5. भगवान ने किस रूप में आकर साहूकार की रक्षा की ?
उत्तर : भगवान ने भिखारी के रूप में आकर साहूकार की रक्षा की ।

आ. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :
1. करोड़पति के होशहवास क्यों उड़ गए ?
उत्तर : नौकर ने कहा- “मालिक ! बाज़ार में एकदम कीमतें गिर गयीं। बहुत बड़ा घाटा हुआ है, मालिक।” यह समाचार सुनकर करोड़पति के होशहवास उड़ गए ।
2. भिखारी को बालक पर क्यों दया आयी ?
उत्तर : भिखारी को रास्ते में एक लड़का मिला जो रो रहा था । रोने का कारण पूछने पर लड़के ने कहा वह दो दिन से भूखा है और उसकी माँ बीमार है । उसका बाप अँधा है और वह भी बीमार है। अगर आज उन्हे दवाई न मिली तो वे मर जाएँगे । ऐसे कहते-कहते वह सुबक-सुबक कर रो रहा था। यह देखकर भिखारी को बालक पर दया आयी ।
3. लोग क्या कहकर चीख रहे थे ?
उत्तर : लोग इस प्रकार चीख रहे थे कि- “अरे, अरे, बूढ़ा मोटर के नीचे कुचला जाएगा, मर गया, मर गया ।”
4. बूढ़े को किसने बचाया ? कैसे ?
उत्तर : बूढ़े को भिखारी ने बचाया। भिखारी बेतहाश भागते हुए गया और बूढ़े का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हुए बचाया ।

इ. चार- छ: वाक्यों में उत्तर लिखिए :
1. नौकर की बातें सुनकर साहूकार ने भगवान से क्या कहा ?
उत्तर : नौकर की बातें सुनकर साहूकार ने भगवान से कहा – “भगवान ! क्या मैं इसी दिन के
लिए तुम्हारी पूजा करता रहा ? तुम्हारी पूजा करनेवाले क्या बर्बाद होते हैं ? नहीं, आज से तुम्हारी पूजा बन्द । मुझे लगता है आप न सुन सकते हैं, न बोल सकते हैं, न देख भी सकते हैं । आप तो बस, पत्थर हैं, पत्थर ।”
2. भिखारी ने भगवान से क्या प्रार्थना की ? उत्तर : भिखारी ने भगवान से इस तरह प्रार्थना की – “भगवान ! पिछले चार दिनों से भूखा हूँ । मेरे बचे भूख से तड़प रहे हैं । आज यदि रोटी न मिली तो वे सब मर जाएँगे । मैंने तो आज तक तुमसे कुछ नहीं माँगा । मुझे जो मिला उसीसे संतुष्ट था । लेकीन आज मैं तुमसे माँग रहा हूँ। मुझ पर दया करो देव, मुझ पर दया करो ।”
3. बच्चे ने रोते हुए भिखारी से क्या कहा ? उत्तर : बच्चे ने रोते हुए भिखारी से कहा की वह दो दिन से भूखा है। उसकी माँ बीमार है । उसका बाप अँधा है और वह भी बीमार है । आप मुझे कुछ देंगे तो मैं उनके लिए दवाई खरीद लूँगा । अगर आज उन्हे दवाई न मिली तो वे मर जाएँगे । ऐसे कहते-कहते वह सुबक-सुबक कर रो रहा था।
4. भिखारी और करोड़पति में से आप किसे श्रेष्ठ मानते हैं ? क्यों ?
उत्तर : भिखारी और करोड़पति में से ह्म भिखारी को श्रेष्ठ मानते हैं। क्योंकि भिखारी गरीब होने के बावजूद वह करुणामयी था। भिखारी और उसके घरवाले चार दिनों से भूखे रहने के बावजूद दान में मिले पचास पैसे को छोटे बालक का कष्ट देखकर उसे दे देता है। ऐसी हालत में भी भगवान से उसे कोई शिकायत नहीं थी और उसे भगवान पर विश्वास था। अपने प्राणों की चिंता न करते हुए वह करॊड़पति को मोटर दुर्घटना से बचाया। लेकिन करोड़पति केवल अपने लाभ के लिए भगवान पर विश्वास करता है और वह करोड़पति होने के बावजूद भी उसे भिखारी पर तरस नहीं आता। वास्तव में भिखारी परोपकारी है। 5. भिखारी को भगवान की लीला क्यों अजीब लगी ?
उत्तर : जिस सेठ ने भीख माँगने पर भी कुछ नहीं दिया ; वही अब सौ रुपये दे रहा है। ये पैसे वह मुझ पर दया या दान की इच्छा से नहीं । उसने दिया है सिर्फ अपने प्राणों के लिये। यह देखकर भिखारी को भगवान का ढंग अजीब लगा । “ जिसने भगवान को भी पत्थर कहा था, वह अब इनसान में भी भगवान को देख रहा है।” भिखारी को भगवान की यह लीला अजीब लगी ।

ई. किसने कहा ? किससे कहा ?
1. ‘एकदम कीमतें गिर गयीं। बहुत बड़ा घाटा हुआ ।’
प्रस्तुत वाक्य को नौकर ने साहूकार से कहा ।
2.. ‘अबे, चल हट, भिखारी कहीं का ।”
प्रस्तुत वाक्य को साहूकार ने भिखारी से कहा ।
3. “भगवान ! तुमने मेरी प्रार्थना सुन ली ।”
प्रस्तुत वाक्य को भिखारी ने भगवान से कहा ।

उ. रिक्त स्थान भरिए :
1. साहूकार रोज़ भगवान शिवजी की पूजा करता था ।
2. बच्चा सुबक-सुबक कर रोने लगा ।
3. करोड़पति भगवान के सामने खड़ा था ।
4. भिखारी अपनी कुटिया की ओर चल पड़ा ।

ऊ. कन्नड या अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :
1. साहूकार की एक आलीशान कोठी थी।
ಸಾಹುಕಾರನು ಒಂದು ಭವ್ಯ ಬಂಗಲೆಯನ್ನು ಹೊಂದಿದ್ದನು.
2. करोड़पति के कार्यक्रम में कभी कोई अंतर नहीं आता था।
ಕೋಟ್ಯಾಧೀಶನ ಕಾರ್ಯಕ್ರಮದಲ್ಲಿ ಎಂದೂ ಯಾವ ವ್ಯತ್ಯಾಸವು ಆಗುತ್ತಿರಲಿಲ್ಲ.
3. भगवान से उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
ದೇವರಿಂದ ಅವನಿಗೆ ಯಾವ ಪ್ರತಿಕ್ರಿಯೆಯೂ ಸಿಗಲಿಲ್ಲ.
4. रास्ते में भिखारी को एक छोटा लड़का मिला।
ದಾರಿಯಲ್ಲಿ ಭಿಕ್ಷುಕನಿಗೆ ಒಬ್ಬ ಚಿಕ್ಕ ಬಾಲಕ ಭೇಟಿಯಾದ.
5. भिखारी के रुप में आकर तुम ही ने मेरी रक्षा की।
ಭಿಕ್ಷುಕನ ರೂಪದಲ್ಲಿ ಬಂದು ನೀನೇ ನನ್ನನ್ನು ರಕ್ಷಿಸಿದೆ.

ऋ. विलोम शब्द लिखिए : ए. अन्य लिंग रूप लिखिए : ऐ. अन्य वचन रूप लिखिए :
1. निकट x दूर 1. नौकर - नौकरानी 1. आँखें - आँख
2. पाप x पुण्य 2. मालिक - मालकिन 2. रुपया - रुपये
3. निराशा x आशा 3. भिखारी - भिखारिन 3. पैसे - पैसा
4. स्वीकार x अस्वीकार 4. बच्चा - बच्ची 4. हाथ - हाथ
5. होश x बेहोश 5. बूढ़ा - बुढ़िया 5. रोटी - रोटियाँ

ओ. वाक्य में प्रयोग कीजिए :
1. करोड़पति = सब लोग साहूकार को भक्त करोड़पति कहते थे ।
2. संतुष्ट रहना = भगवान ने हमें जितना दिया है, उतने से ही हमें संतुष्ट रहना चाहिए।
3. ज़बरदस्ती = हमें कोई भी कार्य दूसरों से ज़बरदस्ती से नहीं करवाना चाहिए ।
4. सुबक- सुबककर = वह गरीब बच्चा सुबक-सुबककर रोने लगा ।
5. बाल-बाल बचना = भिखारी के मदद के कारण वह बूढ़ा मोटर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया।

औ. अर्थपूर्ण वाक्य बनाइए :
1. करोड़पति भगवान के सामने खड़ा था।
2. वह भगवान शिवजी का मंदिर था।
3. उसकी आँखे भर आयी थीं।
4. बूड़ा बाल-बाल बच गया।

क. प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
1. सुनना 1. सुनाना सुनवाना
2. समझना समझाना समझवाना
3. देना 3. दिलाना दिलवाना
4. पकड़ना पकड़ाना पकड़वाना
5. बैठना बिठाना 5. बिठवाना


ख. दो-दो शब्द बनाइए :
रोज़ बालक भोपाल हँसना शंकर
रुपया बगीचा भारत ह्जार शनी

ग. फूल की पंखुडियों में कुछ शब्द दिये गये हैं। करोड़पति और भिखारी से संबंधित शब्द चुनकर लिखिए :
घ. मुहावरों का अर्थ लिखिए :
1. श्री गनेश करना = प्रारंभ करना।
2. नौ दो ग्यारह होना = भाग जाना।
3. आँखे लाल होना = क्रोधित होना।
4. घोड़े बेचकर सोना = निश्चिंत होना।
5. चूँ तक न करना = कुछ भी न बोलना।

च. विग्रह करके समास का नाम लिखिए :

शब्द विग्रह-वाक्य समास का नाम
1. श्रद्या-भक्ति 2. होश-हवास 3. चौमासा 4. प्रतिदिन
श्रद्या और भक्ति होश + हवास चार मासों का समूह दिन-दिन
द्वंद्व समास। अव्ययीभाव समास। द्विगु समास। अव्ययीभाव समास।

भाषा गतिविधियों / परियोजनाओं

पाठ प्रतिक्रिया