Changes

Jump to navigation Jump to search
Line 35: Line 35:  
==व्याकरण / सजावट / पिंगल==
 
==व्याकरण / सजावट / पिंगल==
 
=मूल्यांकन=
 
=मूल्यांकन=
 +
'''I.  मौखिक प्रश्न :'''
 +
1. लेखक का बचपन किससे वंचित था ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक का बचपन खेल-कूद से वंचित था ।<br>
 +
2. लेखक बिस्तर पर से उठते ही क्या करते थे ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक बिस्तर पर से उठते ही घर से दूर भाग जाते थे ।<br>
 +
3. कालेज में अध्यापन के साथ-साथ लेखक किस चीज़ का व्यापर करते थे ?<br>
 +
उत्तर :- कालेज में अध्यापन के साथ-साथ लेखक कपडों का व्यापर करते थे ।<br>
 +
4. लेखक के दिमाग पर सहित्य के अतिरिक्त किनका प्रभाव था ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक के दिमाग पर सहित्य के अतिरिक्त गाँधीवादी विचारों का भी प्रभाव था ।<br>
 +
5. लेखक के पिताजी किसके प्रेमी थे ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक के पिताजी शेख – सादी के प्रेमी थे ।<br>
 +
6. लेखक की बुआ की बेटी का नाम क्या था ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक की बुआ की बेटी का नाम श्रीमती सत्यवती मलिक था ।<br>
 +
 +
'''II. लिखित प्रश्न :'''<br>
 +
अ. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :<br>
 +
1. भीष्म साहनी और उनके अध्यापक कहाँ सैर कर रहे थे ?<br>
 +
उत्तर :- भीष्म साहनी और उनके अध्यापक कैण्टोनमेण्ट में सैर कर रहे थे ।<br>
 +
2. रेस्तराँ का मालिक कौन था ?<br>
 +
उत्तर :- रेस्तराँ का मालिक कोई चीनी व्यक्ति था ।<br>
 +
3. भीष्म साहनी की माता के खजाने में क्या-क्या भरा हुआ था ?<br>
 +
उत्तर :-  भीष्म साहनी की माता के खजाने में कवित्त, कहानियाँ तथा गीत भरे थे ।<br>
 +
4. लेखक ने गाँधीजी को निकटता से कहाँ देखा था ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक ने गाँधीजी को निकटता से सेवाग्राम में देखा था ।<br>
 +
5. लेखक के भाई किन भाषाओं में बाकायदा लिखते थे ?<br>
 +
उत्तर :- लेखक के भाई अंग्रेजी तथा हिंदी में बकायदा लिखते थे ।<br>
 +
'''आ. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :'''<br>
 +
1. भीष्म साहनी जी अन्य बालकों से क्यों जलते थे ?<br>
 +
उत्तर :- भीष्म साहनी बचपन में बीमारी के कारण खाट पर लेटे रहते थे । ऐसे में स्वस्थ, हँसते – 
 +
खेलते लड़कों की तुलना में अपने को छोटा और असमर्थ समझकर उन बालकों से जलते थे।<br>
 +
2. भीष्म साहनी को रेस्तराँ के मालिक का व्यवहार क्यों असहनीय लगा ?<br>
 +
उत्तर :- भीष्म साहनी ने रेस्तराँ में लगभग आधे घंटे तक चाय का इंतजार किया था ।
 +
रेस्तराँ के मालिक से उन्होने चाय लाने का आग्रह किया तो उसने “नो-टी, नो-टी” कहा और
 +
बड बडाता हुआ दूसरी ओर चला गया । यह देखकर साहनी जी को रेस्तराँ के मालिक का
 +
व्यवहार  असहनीय लगा ।<br>
 +
3. अंग्रेजी अध्यापक से भीष्म साहनी को कैसी प्रेरणा मिली ?<br>
 +
उत्तर :- अंग्रेजी अध्यापक ने भीष्म साहनी जी को दकियानूसि, संकीर्ण, घुटन भरे वातावरण में से
 +
बाहर निकाल लिया । उन्ही के प्रभाव से साहनी जी सहित्य-रचना में कलम आजमाई
 +
करने लगे ।<br>
 +
4. साहनी जी ने किस उद्देश्य से खादी पहनना शुरू किया ?<br>
 +
उत्तर :- साहनी जी आंदोलन के दिनों में कुर्ता – पैजामा पहन कर सड़को पर घूमते थे । मन ही
 +
मन में उम्मीद कर रहे थे कि पुलिसवाले उनके पहनावे को देखकर सरकार के खिलाफ
 +
विद्रोह मानकर गिरफ्तार कर लेंगे । गिरफ्तार होना ही साहनी जी का उद्देश्य था पर ऐसा
 +
नहीं हुआ।<br>
 +
5. साहित्य के संबंध में साहनी जी की राय क्या है ?<br>
 +
उत्तर :- साहित्य के संबंध में साहनी जी राय इस प्रकार है – अपने से अलग साहित्य नाम की कोई
 +
चिज़ भी नहीं होती । जैसे मैं हूँ, वैसे ही मैं रचनाएँ भी रच पाऊँगा । मेरे संस्कार, अनुभव,
 +
व्यक्तित्व, दृष्टि सभी मिलकर रचना की सृष्टि करते हैं ।<br>
 +
 +
'''इ. चार-छ: वाक्यों में उत्तर लिखिए :'''<br>
 +
1. साहनी जी अपनी नि:सहायकता मिटाने के लिए क्या-क्या करते थे ?
 +
उत्तर :- साहनी जी अपनी नि:सहायकता मिटाने के लिए घ्र में से निकल कर वे किसी ताँगे के पीछे
 +
भागकर उस पर चढ जाते थे । बाद में वे एक सड़क से दूसरी सड़क, एक बाज़ार से दूसरे
 +
बाज़ार में पागलों की तरह आसपास के नज़ारे देखते हुए जाने कहाँ – कहाँ घूमकर अंत में
 +
अपने घर लौटते थे ।<br>
 +
2. भीष्म साहनी का स्वाभिमान दर्शानेवाली एक घटना के बारे में लिखिए ।<br>
 +
उत्तर :- दूसरा विश्वयुद्ध छिड़ने से कुछ समय पहले बाज़ार तेज़ होने लगा था । अन्य व्यापरी लोग
 +
सैकडों कमा रहे थे । साहनी जी को व्यापारी कहते थे कि – “जहाँ पचास गाँठे दूकानदारों के
 +
लिए बुक करते हो, वँहा दस गाँठे अपने लिए भी बुक कर लिया करो ।” पर लेखक
 +
ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए अपने स्वाभिमान को दर्शाया ।<br>
 +
3. भीष्म साहनी के घर के साहित्यिक वातावरण का परिचय दीजिए ।<br>
 +
उत्तर :- जन्म से ही साहनी जी को साहित्यिक वातावरण मिला था । इनके पिताजी शेख-सादी
 +
के प्रशंसक थे । इनकी माँ के पास कवित्त, कहानियाँ तथा गीतों का संग्रह था । इनके बडे
 +
भाई अंग्रेजी तथा हिंदी में लेख लिखते थे । इनकी बुआ की बेटी सत्यवती मलिक का घर
 +
साहित्य केंद्र सा बना हुआ था । <br>
 +
 +
'''ई. रिक्त स्थानों को सही शब्दों से भरिए :''' <br>
 +
1. अछूता  2. साहित्यिक केंद्र 3. सत्यवती मलिक  4. विशाल भारत , हँस<br>
 +
 +
'''उ. सही अर्थवाले शब्द चुनकर लिखिए :'''<br>
 +
1. हलचल    - गतिविधि<br>   
 +
2. तालीम    - शिक्षा<br>
 +
3. विद्रोह    - क्रांति<br>       
 +
4. दफ्तर    - कार्यालय<br>
 +
 +
'''ऊ. निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए :'''<br>
 +
1. शाम    -  संध्या, सूर्यास्त<br>
 +
2. माल  -  वस्तु, सामान<br>
 +
3. दिनिया -  जगत् , संसार<br>
 +
4. बोझ  - वज़न , भार<br>
 +
5. उम्मीद – भरोसा , आशा<br>
 +
 +
 +
 +
'''ए. नीचे दिए गए शब्दों में उपसर्ग/प्रत्यय जोड़कर नये शब्द बनाइए :'''<br>
 +
1. अ + स्वस्थ    = अस्वस्थ<br>
 +
2. राजनीति + इक  = राजनैतिक<br>
 +
3. बे + रोज़गारी    = बेरोज़गारी<br>
 +
4. गाँधी + जी    = गाँधीजी<br>
 +
5. दूकान + दार    = दूकानदार<br>
 +
6. अ + संभव    = असंभव<br>
 +
7. साहित्य + कार  = साहित्यकार<br>
 +
 
=भाषा गतिविधियों / परियोजनाओं=
 
=भाषा गतिविधियों / परियोजनाओं=
 
=पाठ प्रतिक्रिया=
 
=पाठ प्रतिक्रिया=
45

edits

Navigation menu