कनॊटक - संपदा (निबंध)

From Karnataka Open Educational Resources

परिकल्पना नक्षा

पृष्ठभूमि/संधर्भ

मुख्य उद्देष्य

कवि परिचय

अतिरिक्त संसाधन

सारांश

इस पाठ को पढने के लिये यहाँ क्लिक कीजिये।

परिकल्पना

शिक्षक के नोट

गतिविधि

  1. विधान्/प्रक्रिया
  2. समय
  3. सामग्री / संसाधन
  4. कार्यविधि
  5. चर्चा सवाल

भाषा विविधता

शब्दकॊश

I. मौखिक प्रश्न :
1. पश्चिमि घाट किसे कहते हैं ?
उत्तर :- कर्नाटक के दक्षिण से उत्तर तक फैलि पर्वतमालाओं को पश्चिमि घाट कहते हैं ।
2. कर्नाटक में कौन-कौन से जलप्रपात हैं ?
उत्तर :- कर्नाटक में जोग, अब्बी, गोकाक, शिवनसमुद्र आदि जलप्रपात हैं ।
3. श्रवणबेलगोल की गोमटेश्वर की मूर्ति ऊँचाई कितनी है ?
उत्तर :- श्रवणबेलगोल की गोमटेश्वर की मूर्ति ऊँचाई 57 फुट है ।
4. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त कान्नड के कवियों के नाम बताइए ।
उत्तर :- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त कान्नड के कवियों के नाम इस प्रकार है- कुवेंपु, द.रा. बेंद्रे, शिवराम कारंत, मास्ति वेंकटेश अय्यंगार, वि.कृ.गोकाक, यू.आर.अनंतमूर्ति, गिरिश कार्नाड तथा चंद्रशेखर कंबार ।
5. किस नगर को सिलिकॉन सिटी कहा है ?
उत्तर :- बेंगलूरु नगर को सिलिकॉन सिटी कहा जाता है ।

II. लिखित प्रश्न :
अ. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
1. भद्रावती के दो प्रमुख कारखानों के नाम लिखिए।
उत्तर :- भद्रावति में कागज, लोहे तथा इस्पात के कारखाने है ।
2. सेंट फिलोमिना चर्च किस नगर में है ?
उत्तर :- सेंट फिलोमिना चर्च मैसूर नगर में है ।
3. विजयपुर नगर का प्रमुख आकर्षक स्थान कौन-सा है ?
उत्तर :- विजयपुर नगर का प्रमुख आकर्षक स्थान गोलगुंबज़ है ।
4. ‘सिलिकॉन सिटी’ नाम से प्रख्यात नगर कौन-सा है ?
उत्तर :- ‘सिलिकॉन सिटी’ नाम से प्रख्यात नगर बेंगलूरु है ।
5. अरबी समुद्र कर्नाटक की किस दिशा में है ?
उत्तर :- अरबी समुद्र कर्नाटक की पश्चिम दिशा में है ।
6. कर्नाटक की दक्षिण दिशा में कौन-सी पर्वतमालाएँ शोभायमान है ?
उत्तर :- कर्नाटक की दक्षिण दिशा में नीलगिरी की पर्वतमालाएँ शोभायमान है ।

आ. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए : 1. कर्नाटक की प्रमुख नदियाँ और जलप्रपात कौन-कौन-से हैं ?
उत्तर :- कर्नाटक की प्रमुख नदियाँ है- कावेरी, कृष्णा, तुंगभद्रा आदि । कर्नाटक के प्रमुख जलप्रपात है- जोग, अब्बी, गोकाक, शिवनसमुद्र आदि ।
2. कर्नाटक के किन सहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त है ?
उत्तर :- कर्नाटक के निम्न साहित्यकरों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त है- कुवेंपु, द.रा. बेंद्रे, शिवराम कारंत, मास्ति वेंकटेश अय्यंगार, वि.कृ.गोकाक, यू.आर.अनंतमूर्ति, गिरिश कार्नाड तथा चंद्रशेखर कंबार ।
3. बाँध और जलाशयों के क्या उपयोग है ?
उत्तर :- नदियों पर बाँध बनाये जाने से हजारों एकड़ की जमीन को सींचा जा सकता है । जलाशयों से ऊर्जा(बिजली)- उत्पादन किया जा सकता है ।
4. कर्नाटक के प्रमुख राजवंशों के नाम लिखिए ।
उत्तर :- कर्नाटक के प्रमुख राजवंशों के नाम है- गंग, कदंब, राष्ट्रकूट, चालुक्य, हो॓यसल, ओडेयर आदि ।
5. बेंगलूरु में कौन-कौन-सी बृहत् संस्थाएँ है ?
उत्तर :- बेंगलूरु में भारतीय विज्ञान संस्थान, एच.ए.एल., एच.एम.टी., आई.टी.आई., बी.एच.ई.एल., बी.ई.एल., जैसी बृहत संस्थाएँ हैं ।

इ. चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए :
1. कर्नाटक के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।
उत्तर :- कर्नाटक की प्राकृतिक सौंदर्य नयन मनोहर है । पश्चिम में विशाल अरब्बी समुद्र लहराता है । इसी प्रांत में दक्षिण से उत्तर के छोर तक फैली लंबी पर्वतमालाओँ को पश्चिमी घाट कहते हैं । इन्हीं घाटों का कुछ भाग सहयाद्रि कहलाता है । दक्षिण में नीलगिरी की पर्वतावलियाँ शोभायमान हैं ।
2. कर्नाटक की शिल्पकला का परिचय दीजिए ।
उत्तर :- कर्नाटक की शिल्पकला अनोखी है । बादामी, ऐहोले, पट्टदकल्लु में जो मंदिर हैं, उनकी शिल्पकला और वास्तुकला अदभूत हैं । बेलूर, हलेबीडु तथा सोमनाथपुर के मंदिरों की मूर्तियाँ सजीव लगती है । ये मूर्तियाँ हमें रामायण, महाभारत तथा पुराणों की कहानियाँ सुनाती है । श्रवणबेलगोल की 57 फुट ऊँची गोमटेश्वर की प्रतिमा दुनिया को त्याग और शांति का संदेश दे रही है । विजयपुर का गोलगुंबज, मैसूर का राजमहल, प्रचिन सेंट फिलोमिना चर्च आदि स्थान अत्यंत आकर्षणीय है ।
3. कर्नाटक के सहित्यकारों की कन्नड भाषा तथा संस्कृति को क्या देन है ?
उत्तर :- कर्नाटक के अनेक सहित्यकारों ने सारे संसार में कर्नाटक की कीर्ति फैलायी है । बसवण्णा समाज सुधारक थे । अक्कमहादेवी, अल्लमप्रभु, सर्वज्ञ जैसे संतों ने प्रेम, दया और धर्म की सीख दी है । पुरंदरदास, कनकदास आदि कवियों ने भक्ति, नीति, सदाचार के गीत गाये हैं । पंप, रन्न, पोन्न, कुमारव्यास, हरिहर, राघवांक आदि कवियों ने महान काव्य की रचना की । अब तक कर्नाटक के आठ साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिल चुका है । इस प्रकार उपरयुक्त सभी साहित्यकारों ने कन्नड भाषा तथा संस्कृति को समृध्द बनाया है ।

ई. रिक्त स्थान :
1. कर्नाटक को चंदन का आगार कहते हैं ।
2. गोमटेश्वर की प्रतिमा दुनिया को त्याग और शांति का संदेश दे रही है ।
3. मैसूर का राजमहल कर्नाटक के वैभव का प्रतीक है ।
4. कर्नाटक के अनेक साहित्यकारों ने सारे संसार में कर्नाटक की कीर्ति फैलायी है ।

उ. कन्नड में अनुवाद :
1. ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಕನ್ನಡ ಭಾಷೆ ಮಾತನಾಡಲಾಗುತ್ತದೆ ಹಾಗೂ ಇದರ ರಾಜಧಾನಿ ಬೆಂಗಳೂರು ಆಗಿದೆ.
2. ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಶ್ರೀಗಂಧದ ಮರಗಳು ಹೆಚ್ಚಿನ ಪ್ರಮಾಣದಲ್ಲಿವೆ.
3. ಜಗನಮೋಹನ ರಾಜರ ಅರಮನೆಯ ಪ್ರಾಚೀನ ವಸ್ತುಸಂಗ್ರಹಾಲಯ ಅತ್ಯಂತ ಆಕರ್ಷಕವಾಗಿದೆ.
4. ವಚನಕಾರ ಬಸವಣ್ಣ ಕ್ರಾಂತಿಕಾರಿ ಸಮಾಜ ಸುಧಾರಕರಾಗಿದ್ದರು.

ऊ. पर्यायवाची शब्द : ऋ. विलोम शब्द :
1. समुद्र रत्नाकर सिंधु 1. कुरुप
2. घर गृह मकान 2. स्वदेश
3. पानी वारि अंबु 3. अनादि
4. नभ गगन आसमान 4. निर्जीव
5. दुराचार
6. निर्यात


ए. बहुवचन रुप :

1. मूर्तियाँ 2. उपलब्दियाँ
3. कृतियाँ 4. नीतियाँ
5. संस्कृतियाँ 6. पद्धतियाँ


ऐ. विच्छेद के द्वारा संधि का नाम :
1. दिग्गज = दिक् + अज (व्यंजन संधि)
2. पर्वतावली = पर्वत + आवली (दीर्घ संधि)
3. संग्रहालया = संग्रह + आलय (दीर्घ संधि)
4. जलाशय = जल + आशय (दीर्घ संधि)
5. जगनमोहन = जगत् + मोहन (व्यंजन संधि)
6. सदाचार = सत् + आचार (व्यंजन संधि)
7. अत्यंत = अति + अंत (यण् संधि)

ओ. विग्रह के द्वारा समास का नाम :
1. देश-विदेश = देश और विदेश (द्वंद्व समास)
2. जलप्रपात = जल से प्रपात (तत्पुरुष समास)
3. राजवंश = राजा का वंश (तत्पुरुष समास)
4. राजमहल = राजा का महल (तत्पुरुष समास)

भाषा गतिविधियों / परियोजनाओं

पाठ प्रतिक्रिया