Whatsapp rules

From Karnataka Open Educational Resources

हिंदी साहित्य ग्रूप के नियम

Rules of the “Hindi Literature whatsapp group”

1) सभी सदस्य अन्य सदस्यों के लिए सम्मान की भावना प्रदर्शित करेंगे..! All members should respect all other members


2) हिंदी साहित्य ग्रूप में साहित्य से संबंधित विषय जैसे- साहित्य का इतिहास, साहित्यकारों का परिचय, नाटक, उपन्यास, एकांकी, कविता, लेख, कहानी, साहित्य से संबंधित प्रश्न पत्रिका, हिंदी से जुड़े मौलिक संदेश तथा व्याकरण से संबंधित पोस्ट को ही स्वीकार किया जायेगा| Hindi literature related topics only will be accepted (like history of literature, littérateurs introduction, drama, novel, essay, one-acts, poetry, writing, story, also Hindi language teaching related items like question papers, grammar)


3) ग्रूप में किसी भी प्रकार का चित्र या आडियो विडियो भेजने पर उसका शीर्षक भेजना अनिवार्य हैं..!! any member posting an image or an audio clip or video must provide a title (brief reference) to the same


4) ग्रूप में एक समय पर एक ही पोस्ट स्वीकार हैं, कई पोस्ट एक साथ भेजने से पटल बाधित हो जाता है( इसका दूसरा पक्ष यह है कि प्रेषक को भी हानि उठानी पड़ती है, उनकी अनदेखी हो जाती हैं)

the group should (preferably) discuss one topic at a time. If too many topics are posted at the same time, the discussion is affected (also the sender will also lose out on many readers)


5) ग्रूप में एक से ज्यादा इमेज(चित्र), बार बार भेजने पर आपकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी..! any member who repeatedly sends many images will have his membership terminated


6) ग्रूप में सभी वर्ग के महिला पुरुषों का समावेश हैं, इस कारण कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार का जातीय/ धार्मिक विवाद नहीं करेंगे..! this group has members of all social backgrounds, hence no member shall discuss any caste/religious matters


7) सामान्यतः किसी विशेष उद्देश्य रहित इमेज या वीडियो स्वीकार्य नहीं हैं, अश्लील सामग्री (चित्र, गीत, विडियो) कदापि स्वीकार नहीं है..! generally avoid sending images or videos without any reference or objective. Any obscene or vulgar material is certainly not accetable


8) हिंदी साहित्य ग्रूप में किसी भी पोस्ट पर यदि किसी सदस्य को आपत्ति हैं तो *एडमीन* जी कोे व्यक्तिगत तौर पर सूचित करेंगे..! if anu member has an objection to any post, then she/he should contact the admin individually (separately)


9) ग्रूप में कोई भी सदस्य कभी भी किसी अन्य सदस्य को निकालने का निवेदन प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं। no member should raise a request for the removal of another member


10) ग्रूप में जोड़ने अथवा निकालने का अधिकार केवल सदस्य के चरित्र और सक्रियता पर निर्भर करता हैं..! membership is dependant only on the character and contributions of the member


11) ग्रूप में सभी लोग शिक्षित हैं, अतः किसी विषय पर विवाद नहीं करेंगे..! since all members are educated, they should not dispute on any topic


12) ग्रूप में जादू वाले, कसम वाले, टॉकटाइम वाले, मोबाइल से संबंधित संदेश आदि पोस्ट स्वीकार नहीं हैं..! Messages that contain issues of magic, promises, talktime, free mobile etc are not acceptable


13) ग्रूप में राजनीतिक, धर्म या राष्ट्र के पौराणिक पात्रो का व्यंगात्मक रूप स्वीकार नहीं हैं..! Ironic or sarcastic depictions of political, religious or mythological characters would not be acceptable


14) ग्रूप में धर्म,पर्व, त्योहारों पर देवी देवताओं या मानवीय जीवन का मूल्यांकन करना स्वीकार नहीं हैं..! Personal evaluation of gods, deities and religion during festivals is not acceptable


15) ग्रूप में आपसी प्रेम एवम् सौहार्द बनाए रखना प्रत्येक सदस्य का प्रथम कर्तव्य हैं..! Each member of the group is responsible to maintain mutual love-and-harmony


16) ग्रूप में किसी भी देश, संस्था या व्यक्तिगत व्यक्तित्व को असामाजिक शब्दों से सम्मानित करना, स्वीकार नहीं हैं..!

Antisocial (negative) descriptions of any country, organization or individual is not acceptable


17) ग्रूप में हरेक सदस्य का अपना एक विशेष महत्व है, इस कारण किसी भी सदस्य को किसी भी सदस्य से ईर्ष्या रखना, स्वीकार नहीं हैं.! Each member of the group has a special significance, hence envy of any member by any member is not accepted.


18) ग्रूप के सभी नियम सभी सदस्यों पर समान रूप से प्रभावी हैं, चाहे वह स्वयं एडमिन ही क्यू न हो..! 18) All terms are equally effective on all members of the group, including on the admin !


19) ग्रूप नियमित *भोर 6बजे* से *रात 11बजे* तक ही संचालित होगा, रात 11बजे से भोर 6बजे के बीच कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की पोस्ट नहीं भेजे.!! 19) Posting is allowed from 6 am to 11 pm. No member should post between 11 pm and 6 am in the morning


20) ग्रूप का चिन्ह (डीपी) या नाम के साथ छेड़छाड़ या बदलाव करने का अधिकार केवल एडमीन को हैं, अन्य कोई भी सदस्य बदलाव या छेड़छाड़ न करें..! 20) the group's sign (DP) or name shall be changed only by Admin, not by any other member


आज्ञानुसार, एडमिन- हिंदी साहित्य ग्रूप Faithfully, Admin, Hindi Literature group