हिन्दी: व्याकरण
From Karnataka Open Educational Resources
संधि
- दो ध्वनियों (वर्णों) के परस्पर मेल को सन्धि कहते हैं।
- अर्थात् जब दो शब्द मिलते हैं तो प्रथम शब्द की अन्तिम ध्वनि (वर्ण)
- तथा मिलने वाले शब्द की प्रथम ध्वनि के मेल से जो विकार होता है उसे सन्धि कहते हैं।
ध्वनियों के मेल में स्वर के साथ स्वर (राम+अवतार), स्वर के साथ व्यंजन (आ+छादन), व्यंजन के साथ व्यंजन (जगत्+नाथ), व्यंजन के साथ स्वर (जगत्+ईश), विसर्ग के साथ स्वर (मनःअनुकूल) तथा विसर्ग के सा