Hindi class X simple and Important questions with answer

From Karnataka Open Educational Resources
Revision as of 04:33, 2 March 2016 by Sunil (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए।

1} सभी का मनोरथ कैसे पूर्ण होता है ?
उत्तर :- दया दयानिधि )भगवान) की प्रार्थना करने से सभी का मनोरथ पूर्ण होता है।

2} प्रभु की दया को कौन दर्शा रही है ?
उत्तर:- प्रभु की दया को चाँद, चाँदनी, सूरज तथा सागर की तरंगमालाएँ दर्शा रही है।

3} रवींद्रनाथ जी ने ‘सर’ की उपाधि क्यों त्याग दी ?
उत्तर :- 1919 में जलियाँवाला बाग के अमानुषिक हत्याकाण्ड से दुखित होकर रवींद्रनाथ जी ने ‘सर’ की उपाधि त्याग दी ।

4} शांतिनिकेतन का आशय क्या था ?
उत्तर :- शांतिनिकेतन का आशय यह था कि युवक-युवतियों की औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभा तथा कौशल की अभिव्यक्ति के लिए आवश्यक मंच का निर्माण करना ।

5} रवींद्र जी ने किन-किन विषयों पर लेख लिखे हैं ?
उत्तर :- रवींद्र जी ने राजनीति, शिक्षा, धर्म, कला आदि विषयों पर लेख लिखे हैं ।

6} करोड़पति के होशहवास क्यों उड़ गए ?
उत्तर:- नौकर ने कहा- “मालिक ! बाज़ार में एकदम कीमतें गिर गयीं। बहुत बड़ा घाटा हुआ है, मालिक।” यह समाचार सुनकर करोड़पति के होशहवास उड़ गए ।

7} लोग क्या कहकर चीख रहे थे ?
उत्तर :- लोग इस प्रकार चीख रहे थे कि- “अरे, अरे, बूढ़ा मोटर के नीचे कुचला जाएगा, मर गया, मर गया ।

8} बूढ़े को किसने बचाया ? कैसे ?
उत्तर :- बूढ़े को भिखारी ने बचाया। भिखारी बेतहाश भागते हुए गया और बूढ़े का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हुए बचाया ।

9} इंटरनेट का मतलब क्या है ?
उत्तर :- इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का, एक दूसरे से संबध स्थापित करने का जाल है ।